Delta Plus Variant Covid सिर्फ पास से गुजरने से कर देगा संक्रमित, चौंकाने वाला खुलासा | Boldsky
  • 3 years ago
Along with the unlock, the Citizens seem to be forgetting the horrors of the second wave of corona infection. Not only this, they are also not afraid of the dreaded third wave and the Delta Plus variant, which is considered dangerous. The Delta Plus variant is so contagious that even passing by can make you sick. The only way to prevent this is to make the Covid protocol a habit. At the same time, the Delta Plus variant is so contagious that even if you pass next to a person infected with this variant without wearing a mask, you will get sick. The only way to prevent this is that we all strictly make a habit of Kovid culture. People who consider themselves safe by taking both doses of the vaccine may not develop severe symptoms, but they can not only become infected but can also make their loved ones sick. Those who have not been infected in the second wave should not assume that they will be safe even in the third wave. In such a situation, to break the chain of corona, it is necessary that every person comes out at least, avoid gathering or gathering, Do not go out without a mask and wear the mask correctly the whole time. If the mask has to be taken off in the middle, wear a new or cleaned other mask instead and keep washing your hands.

अनलाक के साथ ही देशवासी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की भयावहता को भूलते दिख रहे हैं। यही नहीं, उन्हें आशंकित तीसरी लहर और खतरनाक माने जा रहे डेल्टा प्लस वैरियंट का भी खौफ नहीं है। डेल्टा प्लस वैरियंट इतना संक्रामक है कि पास से गुजरने पर भी आपको बीमार कर सकता है। इससे बचाव का एक ही उपाय है कि कोविड प्रोटोकाल को अपनी आदत बना लिया जाए। अबतक माना जा रहा था कि दो गज से कम दूरी पर दो से तीन मिनट रुकने पर संक्रमण की आशंका थी। वहीं, डेल्टा प्लस वैरियंट इतना संक्रामक है कि यदि आप बिना मास्क पहने इस वैरियंट से संक्रमित व्यक्ति के बगल से भी गुजरते हैं तो बीमार हो जाएंगे। इससे बचाव का एक ही उपाय है कि हम सभी सख्ती से कोविड कल्चर की आदत डाल लें। वैक्सीन की दोनों डोज लेकर खुद को सुरक्षित मान रहे लोगों में गंभीर लक्षण भले ही नहीं उभरें लेकिन वे न केवल संक्रमित हो सकते हैं बल्कि अपनों को भी बीमार कर सकते हैं। जो लोग दो लहर में संक्रमित नहीं हुए हैं, उन्हें यह नहीं मानना चाहिए कि तीसरी लहर में भी सुरक्षित रहेंगे। ऐसे में कोरोना की चेन तोडऩे के लिए जरूरी है कि हर शख्स कम से कम बाहर निकले, जमघट या चौपाल लगाने से बचें, बिना मास्क बाहर नहीं निकलें और मास्क को सही ढंग से पूरे समय पहने रहें। यदि मास्क बीच में उतारना पड़े तो उसकी जगह नया या साफ किया दूसरा मास्क पहनें और हाथों को धोते रहें।

#DeltaPlusVariantCovid
Recommended