गैस की समस्या में राहत दिलाएगा देसी घी,जान ले इस्तेमाल करने का तरीका । Boldsky
  • 3 years ago
पेट का दुरस्त रहना बहुत ही जरूरी है, लेकिन आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति एसिडिटी की समस्या से परेशान हैं। खराब लाइफस्टाइल और खानपान इस रोग के होने का सबसे बड़ा कारण है। आमतौर पर खट्टी डकार, पेट फूलना, पेट या फिर सीने में जल एसिडिटी के मुख्य लक्षण होते हैं। जब पेट में मौजूद एसिडिक पदार्थ जब फूड पाइप से आ जाते हैं तो आपको एसिडिटी की समस्या हो जाती है। अगर एसिडिटी की समस्या को जल्द ही नहीं खत्म किया गया तो आगे चलकर यह अल्सर तक का कारण बन सकती हैं।


Keeping the stomach healthy is very important, but in today's time every other person is troubled by the problem of acidity. Poor lifestyle and diet is the biggest reason for the occurrence of this disease. Usually sour belching, flatulence, water in the stomach or chest are the main symptoms of acidity. When the acidic substances present in the stomach come from the food pipe, then you have acidity problem. If the problem of acidity is not eliminated soon, then it can lead to ulcers in the future.

#Constipation
Recommended