Gall Bladder में पथरी के Symptoms 'Dark Urine' और 'खट्टी डकार' ? | Boldsky
  • 3 years ago
पित्त की थैली में पथरी यानी गॉल ब्लैडर में स्टोन होना बहुत आम समस्या है। महिला और मोटे लोगों के अलावा बुजुर्ग और छोटे बच्चे भी इससे ग्रसित हैं। यह बीमारी बेशक इतनी खतरनाक नहीं है, लेकिन इसके कारण, लक्षण और इलाज को जितनी जल्दी जान लेंगे, उतनी जल्दी समस्याओं से राहत मिल जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि क्या होता है गॉल ब्लैडर स्टोन। साथ ही जानेंगे इसके कारण, लक्षण और इलाज के बारे में भी।

#GallBladderStone #StomachStoneRemedies
Recommended