अजब-गजब चोर ! बीवी-बच्चे को साथ लेकर चोरी करता है बाइक, ताकि कोई शक ना करे, देखिए वीडियो

  • 3 years ago
बारां, 24 जून। चोरी के अजीबोगरीब तरीके तो आपने भी खूब सुने और देखे होंगे, लेकिन ये आइडिया सबसे अलग ही है। एक शख्स अपने बीवी और बच्चे को लेकर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता है। बीवी और बच्चे को साथ देखकर कोई उस पर शक नहीं करता और ना ही पार्किंग के बाहर खड़े सुरक्षा गार्ड उसे रोकते हैं। किसी को जरा भी संदेह नहीं होता कि ये शख्स एक बाइक चोर भी हो सकता है।

Recommended