घुटनों की जब हो जाए ऐसी खराब हालत, तो समझ लीजिए सर्जरी की आ चुकी है नौबत । Boldsky

  • 3 years ago
Osteoarthritis causes many people to have a knee replacement. Which is called orthoplasty. This condition occurs when the cartilage that supports the knee joint wears out. As a result, the bones rub against each other, which is very painful. According to experts, these conditions have long been known to cause aggravation of knee pain. In such a situation, it is very difficult to know when knee replacement surgery is necessary for you.

ऑस्टियोआर्थराइटिस होने के कारण बहुत से लोगों को घुटना बदलवाना पड़ता है। जिसे ऑर्थोप्लास्टी कहते हैं। यह स्थिति तब बनती है, जब घुटने के जोड़ को सहारा देने वाला कार्टिलोज घिस जाता है। नतीजा, हड्डी आपस में रगड़ती हैं, जो काफी दर्दनाक है। विशेषज्ञों के अनुसार इन स्थितियों को लंबे समय तक घुटने के दर्द के बढ़ने का कारण माना जाता है। ऐसे में यह जानना बेहद मुश्किल है , कि आपके लिए घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी कब जरूरी है।

#KneePain

Recommended