क्या सुसाइड होना पहले से ही तय होता है )

  • 3 years ago
क्या सुसाइड होना पहले से ही तय होता है ? Is pre- decided in our lives?

क्या सुसाइड होना पहले से ही लिखा होता है ?


“जीवन का अंत करना पूरी तरह ईश्वरीय नियम के विरुद्ध है।”
“ईश्वर ने यह जीवन आपको दिया है; आपको इसे समाप्त करने का कोई अधिकार नहीं है।”

“आपको अपनी समस्याओं से जूझना है।

आपको दुष्टता से लड़ना है।

आपको अपनी आत्मा को शुद्ध करना है।”

पृथ्वी पर ऐसे बहुत सारे लोग हैं, खासकर युवा, जो आत्महत्या कर लेते हैं।

इन आत्माओं का क्या होता है? जब ये आत्माएं जीवात्मा जगत में आती हैं तो वे बहुत दुःखी महसूस करती हैं,

क्योंकि उन्हें अहसास हो जाता है कि उन्होंने बहुत गलत फैसला लिया है।

पृथ्वी पर रहकर अपनी जीवन यात्रा पूरी करने के बजाए वे इसे बीच में ही छोड़कर अपनी जिंदगी को समाप्त कर लेते हैं।

पृथ्वी पर यह आपके सबसे बुरे फैसलों में से एक होता है।

अपनी जिंदगी को अपने ही हाथों समाप्त करना आपकी आत्मा को पहुंचाया जाने वाला सबसे बड़ा नुकसान है।

लोग जिस तर्क का उपयोग करते हैं, वह यह है, कि मनुष्य के पास स्वतंत्र इच्छा होती है। क्या हम अपने जीवन को समाप्त करने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं?



prachinkahaniyon@aol.com

@प्राचीन कहानियां




【. BGM- Snowfall by Scott Buckley https://soundcloud.com/scottbuckley Creative Commons — Attribution 4.0 International — CC BY 4.0 Free Download / Stream: http://bit.ly/2C39hQR Music promoted by Audio Library https://youtu.be/jIsaq_7RqjY 】

Recommended