महापंचायत में शामिल हुए12 गांव, सिंघु बॉर्डर एक तरफ खोलने की मांग | Kisan Andolan Sindhu Border

  • 3 years ago
18 Villages Panchayat on Singhu Border: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन (Kisan Andolan) जारी है। इस बीच करीब सात महीने से बंद सिंघु बॉर्डर (Sindhu Border) को एक तरफ से खुलवाने के लिए रविवार को हरियाणा के सोनीपत के सेरसा में महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) चल रही है। दिल्ली के 12 गांवों और हरियाणा के 17 गांवों के लोग महापंचायत में शामिल हुए। गांव वालों का कहना है कि उनकी तीन मांगें हैं- एक तरफ से सिंघु बॉर्डर खोलो, कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए और प्रदर्शनकारियों के लिए बैरिकेड्स नहीं लगाने चाहिए। किसानों ने कहा कि हम केंद्र और राज्य सरकारों से मिलेंगे।

#KisanAndolan #SindhuBorder #KisanMahapanchayat

Recommended