kailash Nayak : मप्र कांस्टेबल बना 'बजरंगी भाईजान', मूक बधिर युवक को 10 साल बाद परिजनों से मिलवाया

  • 3 years ago
राजगढ़, 21 जून। बॉलीवुड फिल्म बजरंगी भाईजान तो देखी होगी कि उसमें सलमान खान मूक बधिर बच्ची मुन्नी को हिंदूस्तान से पाकिस्तान ले जाकर उसके परिजनों से मिलवा देते हैं। उसी तरह का मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ में भी देखने को मिला है। यहां आठ माह पहले एक कांस्टेबल को मूक बधिर युवक मिला था, जिसे कांस्टेबल पहले अपने थाने पर लाता है और फिर युवक अपने परिजनों का पता नहीं बता पाया तो। ऐसी परिस्थिति में कांस्टेबल ने युवक को अपने घर पर रखा और उसके परिजनों की तलाश शुरू की।

Recommended