Ganga Dussehra 2021: गंगा दशहरा महत्व | गंगा दशहरा का महत्व | Boldsky
  • 3 years ago
Ganga Dussehra 2021 Mahatva: The 10th day of Jyeshtha Shukla Paksha is called Dashami Dussehra (Ganga Dussehra Kab Hai) . In Sanatan Dharma, bathing, charity is associated with every fasting festival so that humanity on earth and the desire to help someone always remains in the person and there is always harmony and mutual love on earth and this is why the fast has been told. So that your health remains good by fasting, therefore bathing, charity, ritual fasting is also done in this. This year Ganga Dussehra is on 20th June. Know Ganga Dussehra 2021: Ganga Dussehra Mahatva.

20 जून, 2021 से देवगुरु बृहस्पति की उल्टी चाल शुरू हो जाएगी। इस दिन गुरु कुंभ राशि में वक्री हो रहे हैं। देवगुरु बृहस्पति के वक्री होने से सभी राशियों पर शुभ- अशुभ प्रभाव पड़ने जा रहा है। 20 जून को ही गंगा दशहरा का पावन पर्व भी मनाया जाएगा। हर साल ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पावन पर्व मनाया जाता है। इस दिन गंगा स्नान करने से बहुत लाभ होता है. हालांकि कोविड महामारी के कारण ऐसा करना उचित नहीं है, लिहाजा घर पर ही गंगाजल मिले पानी से स्‍नान करके भी पुण्‍य लाभ पाया जा सकता है. जानें गंगा दशहरा 2021: गंगा दशहरा महत्व | गंगा दशहरा का महत्व

#GangaDussehra2021Mahatva
Recommended