Playing with two spinners in overcast condition, will it cost Team India? | Oneindia Sports

  • 3 years ago
The Southampton weather condition continues to play spoilsport as India and New Zealand have been egarly waiting for weather clear up for ICC WTC final at The Ageas Bowl today. The forecast for next five days are also not encouring but one can never know what English weather has in offing. Indian cricket team has announced its playing 11 for WTC final and Team India selected Jadeja and Ashwin for the final. But the question is, playing with two Spinners in overcast conditions, is it right selection?

Southampton में बारिश हो रही है. और आगे भी होगी. धूप निकलने के चांसेज पांचवें दिन है. लेकिन, चार दिनों तक बारिश की आशंका है. और ये आशंका सच में तब्दील हो रही है. ओवरकास्ट कंडीशंस रहने वाला है. और बारिश की वजह से खेल में रुकावट भी खूब देखने को मिलेगा. ऐसी परिस्थिति में सवाल उठता है कि क्या Team India का दो स्पिनरों के साथ जाना सही था? Ravindra Jadeja और R Ashwin दोनों को ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. ऐसी पिच पर स्पिनरों का क्या काम? अगले पांच दिनों तक भी बारिश के आसार हैं. ऐसे में मैदान पर बादल छाए रह सकते हैं और इस स्थिति में तेज गेंदबाजों में मदद मिलनी तय है.

#RavindraJadeja #Ashwin #Southampton

Recommended