दिनदहाड़े घर में घुसकर दम्पति पर चाकुओं से हमला, नगदी-जेवरात लूटे

  • 3 years ago

कानपुर ( Kanpur ) कल्याणपुर के कैलाश बिहार (Kailash Vihar ) में तीन बदमाशों ( gangsters ) एक रिटायर्ड बैंक कर्मी ( Retired bank employee ) के घर धावा बोल दिया। बुजुर्ग दंपत्ति ( elderly couple ) चाकू से हमला किया और नगदी जेवरात ( cash jewelery ) लूट कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। नोएडा में रह रहे हैं। उनके दोनों बेटों को घटना की जानकारी दी गई है।