Instagram में खामी ढूंढकर भारतीय ने Facebook से जीते 22 लाख रुपये | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
media apps are coming into the grip of hackers every day. In such a situation, there was a fraud with Instagram too recently. But an Indian developer found a solution for this too. For this, Facebook has given a reward of Rs 22 lakh to the Indian developer. He deserves this bounty because he discovered a bug in the Instagram app.

सोशल मीडिया (Social media) ऐप्स आए दिन हैकर्स (hackers) की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में इंस्टाग्राम ( Instagram) के साथ भी हाल ही में एक फ्रॉड हो गया था। लेकिन एक इंडियन डेवलेपर (Indian developer) ने इसका भी हल निकाल लिया। इसके लिए फेसबुक (Facebook) ने इंडियन डेवलेपर को 22 लाख रुपए का इनाम दिया है। इस इनाम का वो हकदार इसलिए है, क्योंकि उसने इंस्टाग्राम ऐप में हो रही एक गड़बड़ी का पता लगाया था।

#Instagram #Facebook #MayurFartadeSocial