Coronavirus से ठीक हो चुके लोगों के लिए बढ़ गया खतरा ! | Boldsky

  • 3 years ago
In the second wave, many problems are troubling the patients who have recovered from the corona for a long time. Doon Hospital's OPD has been open for six days. Now more than 400 patients are coming here daily. Among them, about 20 percent of the patients are those who have defeated Corona. Even after 15 days to a month, complaints of breathlessness, weakness, pain in the waist and calves are being reported.

दूसरी लहर में कोरोना से उबरे मरीजों को बहुत सारी समस्याएं लंबे समय तक परेशान कर रही हैं। दून अस्पताल की ओपीडी खुले छह दिन हो गए हैं। यहां पर रोजाना अब 400 से ऊपर मरीज आने लगे हैं। उनमें करीब 20 फीसदी मरीज ऐसे है, जो कोरोना को मात दे चुके हैं। 15 दिन से एक माह बाद तक भी सांस फूलने, कमजोरी, कमर-पिंडलियों में दर्द की शिकायत बता रहे हैं। दून अस्पताल के एमएस डा. केसी पंत के मुताबिक मेडिसिन, ईएनटी, नेत्र रोग विभाग, ह्दय रोग, ऑर्थो, स्किन, मानसिक रोग विभाग आदि विभागों में ऐसे मरीज आ रहे हैं। कई लोगों को दोबारा बुखार, घबराहट, बेचैनी, सांस फूलने, बेहद कमजोरी जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं।

#Coronavirus #postcoronaeffect #Sideeffects