Bihar Politics: चिराग पासवान ने मां के नाम पर खेला मास्टर स्टोक, देखें क्या है नई रणनीति

  • 3 years ago
करीब छह महीने का वक्त जरूर लगा, मगर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में चिराग पासवान को अलग-थलग करने की योजना परवान चढ़ गई। दरअसल पार्टी में बगावत की नींव बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान में उस समय ही पड़ गई थी जब चिराग ने अपने सांसद चाचा पशुपति पारस को नीतीश की तारीफ करने पर पार्टी से निकालने की चेतावनी दी थी. वहीं चिराग ने राजनीति में अपनी मां के नाम पर दाव खेला है.#ChiragPaswan #LJP #Biharpolitics #PasupatiKumarParas

Recommended