गौ माता को पूजने वाले बीजेपी नेता ने अपनी सगी मां को अपमानित कर घर से बाहर निकाला !

  • 3 years ago
———

संस्कारी बीजेपी नेता का शर्मनाक कारनामा !
गाय को माता कहने वाले ने सगी मां को घर से निकाला !
रोती बिलखती मां ने कैमरे पर दर्द किया बयान !
बेटों पर गाली गलौज कर घर से निकालने का आरोप !
वृंदावन में भटक रही बीजेपी नेता की बुजुर्ग मां !
योगी राज में योगी के नेता ही कर रहे महिलाओं पर अत्याचार !
बीजेपी राज की सबसे शर्मनाक तस्वीर पेश करती है ये खबर !

अक्सर आपने बीजेपी नेताओं को सनातनी परंपरा और भारतीय संस्कृति का हावाला देते सुना होगा…अक्सर आपने सुना होगा कि ये नेता दूसरों को सीख देते मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी में ही कई नेता ऐसे हैं जो ऐसी करतूते कर जाते हैं जिससे बीजेपी की चाल चरित्र और चेहरा बेहद भद्दा नजर आता है…अब बीजेपी के ही एक नेता की मां ने कैमरे पर आकर घर से निकालने और बेटों पर गाली गलौज करने का आरोप लगाया और रोते हुए कैमरे पर अपनी दुख भरी दास्तान को बयान किया…ऐसे में सवाल ये उठता है कि दूसरों को संस्कार सिखाने वाली बीजेपी अपने नेताओं को कुकर्म छोड़ने की सीख नहीं दे पाई…

Recommended