Delta Variant पर क्या Covid Vaccine बेसर, AIIMS Research में दावा | Boldsky
  • 3 years ago
The second wave of corona epidemic is coming to an end in the country. Meanwhile, in the last several months, new forms of corona have emerged in the country. These forms of corona are called variants. Out of this, a new research has come out about a delta variant, which is very intimidating. A research conducted at the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Delhi has found that the delta variant (B1.617.2) seems to be very effective even after taking the corona vaccine . The study suggests that the delta variant of the corona virus is reducing the effectiveness of the vaccine. The delta variant is being found in most people infected after taking the vaccine.

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर थम रही है। इस बीच देश में बीते कई महीनों में कोरोना के नए-नए रूप सामने आए हैं। कोरोना के इन रूपों को वैरिएंट कहा जाता है। इसमें से ही एक डेल्टा वैरिएंट को लेकर एक नई रिसर्च सामने आई है जो बेहद डराने वाली है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में हुए एक शोध में पाया गया है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी डेल्टा वैरिएंट(B1.617.2) काफी असरदार दिख रहा है। स्टडी बताती है कि कोरोना वायरस का डेल्टा वैरियेंट वैक्सीन के असर को कम कर दे रहा है। वैक्सीन लेने के बाद संक्रमित हुए ज्यादातर लोगों में डेल्टा वेरियेंट ही पाया जा रहा है।

#DeltaVariantCovidVaccine
Recommended