2022 में कई बीजेपी विधायकों का टिकट कटना तय II देखिए क्या होंगे सेलेक्शन के नियम और कायदें ?

  • 3 years ago
बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर मंथन तेज !
प्राइवेट एजेंसियां करेंगी विधायकों की समीक्षा !
विधायकों की परफॉरमेंस के आधार पर मिलेगी टिकट !
कईयों के टिकट कटने की जताई जा रही संभावना !
इस आधार पर तैयार होगा विधायकों का रिपोर्ट !
विधायकों के रिपोर्ट कार्ड को तैयार करने के दिए निर्देश !
नियमों पर खरे न उतरने पर टिकट कटने की संभावना ज्यादा !

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में घमासान तो चल ही रहा है साथ ही साथ अब विधायकों के माथे पर चिंता की लकीरें देखने को मिल रही है…विधायकों के टिकट कटने का खतरा मंडरा रहा है और सीएम की कुर्सी जाने का…दरअसल आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए बीजेपी ने अब प्राइवेट संस्थाओं के सहारे परफॉरमेंस रिपोट् तैयार करने का निर्देश दिया है और ऐसे में अब जो विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में ठंडे पड़े थे वो अब अपनी छवि सुधारने के लिए कोशिशों में लगे हैं साथ ही अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं क्योंकि अगर उनका रिपोर्ट कार्ड सही नहीं आया तो टिकट कटने की संभावनाएं और बढ़ जाएंगी…कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार जैसे-जैसे धीमी पड़ती जा रही है, वैसे-वैसे बीजेपी ने यूपी के विधानसभा चुनाव 2022 की अपनी चुनावी रणनीतियों पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है…इस बीच बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ के उत्तर प्रदेश के विधायकों का परफॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार करने का फैसला किया है…यही नहीं, विधानसभा चुनाव में विधायकों के परफॉर्मेंस की रिपोर्ट पर ही उनका भविष्य तय होगा…साफ है कि परफॉरमेंस रिपोर्ट के जरिये पार्टी विधानसभा चुनाव में टिकट के बंटवारे पर फोकस करेगी…सूत्रों की मानें तो बीजेपी यूपी में संगठन के जरिए बूथ लेवल से लेकर जिला लेवल तक हर विधायक की परफॉर्मेंस रिपोर्ट लेगी…विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट केवल संगठन के फीडबैक पर नहीं बनाई जाएगी बल्कि पार्टी उसके लिए प्राइवेट एजेंसियों की भी मदद लेगी…पार्टी संगठन के फीडबैक और स्वतंत्र एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार करेगी…पार्टी ने तय किया है कि मौजूदा विधयकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट को तीन श्रेणियों में रखा जाएगा. जबकि ये तीन श्रेणियां हैं Excellent, Good और Average…सूत्रों की मानें तो जिन विधायकों की रिपोर्ट अति उत्कृष्ट (Excellent) होगी, उनको फिर से टिकट दिया जाएगा…साथ ही आगे उन विधायकों को पार्टी के स्तर पर और आने वाले चुनाव में बड़ी भूमिका देगी…वहीं जिन विधायकों की रिपोर्ट अच्‍छी (Good) श्रेणी में आएगी…पार्टी उसे भी बेहतर मानेगी और टिकट देने में उनको तरजीह देगी…सूत्रों के मुताबिक, जिन विधायकों की रिपोर्ट एवरेज आएगी…उन विधायकों को पार्टी नेतृत्व से साफ संकेत जाएगा कि अगले छह महीने में संगठन और उनके द्वारा चलाये जा रहे कामों को लोगों तक ले जाएं और जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं…इसके अलावा उन्हें ये भी संकेत भेजा जाएगा कि अपनी इमेज को जनता के बीच सुधारें, नहीं तो आगे टिकट का सपना छोड़ दें…यानी इस श्रेणी में आने वाले विधायकों को पार्टी खुद की छवि सुधारने का एक और मौका देगी…सूत्रों के अनुसार परफॉर्मेंस रिपोर्ट के आधार पर जिन विधायकों का रिपोर्ट एवरेज से कम यानी असंतोषजनक पाया जाएगा, वहां पर पार्टी दूसरे विकल्पों पर विचार करेगी…सूत्रों के अनुसार, अगले एक से दो महीने में सभी विधायकों के बारे में रिपोर्ट आने का अनुमान है…इसके अलावा केंद्रीय नेतृत्व भी अलग-असग मौकों पर विधायकों से समय पर फीडबैक लेगा जिससे चुनावी रणनीति बनाई जाए…सूत्रों की

Recommended