CBI New Dress Code: जींस-टी शर्ट पहनकर ऑफिस नहीं जा सकेंगे CBI Officer | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Subodh Kumar Jaiswal, the new director of the Central Bureau of Investigation (CBI) has come into action after assuming the post. He has implemented a new dress code for CBI officers and staff. CBI officers and employees will no longer be able to enter the office wearing jeans, T-shirts and sports shoes. While on duty in the CBI office, everyone will have to remain in formal clothes.

केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई (CBI) के नए डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल (IPS Subodh Kumar Jaiswal) पद संभालने के बाद एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने सीबीआई अधिकारियों (CBI Officer) और स्टाफ के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया है. सीबीआई के अधिकारी व कर्मचारी अब दफ्तर में जींस, टी-शर्ट और स्पोर्ट्स जूते पहन कर नहीं जा सकेंगे. सीबीआई कार्यालय में ड्यूटी के दौरान सभी को फॉर्मल कपडों में ही रहना होगा.

#CBIDressCode #CBIOfficer #CBIDirectorSubodhKumarJaiswal
Recommended