विधानसभा चुनाव 2022 का सबसे ऑनलाइन ओपिनियन पोल II UP की जनता करेगी खेला II सपा की तरफ समीकरण !

  • 3 years ago
यूपी में अबकी बार किसकी सरकार ?
सर्वे में जनता ने कर दिया बड़ा खेला !
ताजा सर्वे में जनता ने कर लिया बड़ा फैसला !
BJP, AAP, सपा, कांग्रेस और BSP को लेकर हुआ था सर्वे !
सर्वे में सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा !
देखिए ऑनलाइन सर्वे में किसको सीएम बना रही है जनता ?
यूपी की जनता का सियासी मूड उजागर करने वाला सर्वे !
देखिए आज होगी 2022 की सियासी तस्वीर साफ !

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में फिलहाल मात्र 8 महीने का वक्त बचा है…ऐसे में सियासी दल सक्रिय हो तो रहे हैं लेकिन कोरोना की वजह से सियासी दल सड़कों पर कम ही दिख रहे हैं…ऐसे में सर्वे करने और जनता मन टटोलने की कोशिश की जा रही है ताकि समझा जा सके कि जनता किसको सत्ता का सिरमौर बनाने का सोच रही है…ग्राउंड पर उतरकर तो सर्वे करना मतलब कोरोना गाइडलाइन्स को तोड़ना है ऐसे में मीडिया हलचल ने एक ऑनलाइन सर्वे किया और सर्वे से जो निकलकर सामने आया उसने हर किसी को चौंका दिया…ऑनलाइन सर्वे में करीब 95 हजार से ज्यादा लोगों ने वोटकर उत्तर प्रदेश की सियासी तस्वीर और जनता का मूड क्या है वो साफ कर दिया…इस सर्वें में सवाल किया गया था कि 2022 में आप उत्तर प्रदेश में किस पार्टी की सरकार देखना चाहते हैं…इस सवाल के जवाब में 5 विकल्प दिए गए थे…विकल्पों में बीजेपी, सपा, बीएसपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का नाम दिया गया था…और लोगों से पूछा गया था कि इन पांचों दलों में से किसे आप बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश की सत्ता सौंपना चाहते हैं…और इस सवाल के जवाब में जो जनता अपना मत दिया उनका आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला था…और ऑनलाइन सर्वे में आवाम ने उत्तर प्रदेश में भी खेला करने का संकेत दे दिया है और इस खेला की जंग बीजेपी Vs सपा ही देखने को मिलेगी…तो आइए एक-एक कर जानने की कोशिश करते हैं कि ऑनलाइन सर्वे में किसने बाजी…शुरुआत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से करते हैं तो इन दोनों ही दलों को जनता ने बराबरी के साथ छोड़ा है और कांग्रेस के आलावा आम आदमी पार्टी के पक्ष में करीब 3-3 फीसदी लोग दिखे…उत्तर प्रदेश की 3 फीसदी आवाम कांग्रेस के साथ और 3 फीसदी आवाम आम आदमी पार्टी के साथ दिखी…इससे साफ है कि दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी की दाल इस बार तो गलती नहीं दिख रही है और कांग्रेस का हाल भी कुछ इसी तरह का देखने को मिल रहा है…कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बाद बात करते हैं मायावती की बहुजन समाज पार्टी की…बीएसपी नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि इस बार उत्तर प्रदेश की आवाम बहनजी को सत्ता में बैठाना चाहती है और मायावती को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है लेकिन ऑनलाइन सर्वे में इस दावे का दम निकल गया और मात्र 5 फीसदी आवाम बीएसपी को सत्ता में बैठाने के पक्ष में दिखी…मतलब साफ है कि बहनजी मायावती को इस बार भी सत्ता में बैठने का मौका नहीं मिलेगा…अब बात करते हैं सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल सपा की तो…उत्तर प्रदेश की आवाम बीजेपी को सत्ता से एकदम से नकार चुकी है और बीजेपी के साथ मात्र 15 फीसदी लोग दिख रहे हैं…ऑनलाइन सर्वे में मात्र 15 फीसदी लोगों ने बीजेपी के सात समर्थन जाहिर किया…जिससे साफ है कि मिशन रिपीट का सपना बीजेपी का टूटता सा दिख रहा है…उत्तर प्रदेश के जो हालात है उसमें कोरोना ने बीजेपी की छवि को और धूमिल कर दिया है और इसी लिए लोगों ने ऑनलाइन सर्वे में बीजेपी को सिरे से नकार दिया…बात करें समाजवादी पार्टी की तो समाजवादी पार्टी ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक सत्ता में वापसी करने के लिए तैयार है और जिन 95 हजार लोगों ने ऑनलाइन सर्वे में वोट किया उसम

Recommended