Krishan Sihag Churu : मजदूर के बेटे कृष्ण सिहाग ने FB में ढूंढी बड़ी गलती, मिला 1.10 लाख का ईनाम

  • 3 years ago
चूरू, 3 जून। राजस्थान के चूरू जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित गांव मोलीसर बड़ा के युवक कृष्ण सिहाग ने कमाल कर दिखाया। इसने फेसबुक की बड़ी गलती को खोज निकाला है। इस पर फेसबुक सिक्योरिटी सेंटर ने कृष्ण 1500 डालर (एक लाख दस हजार रुपए) का ईनाम भी दिया है।

Recommended