Bihar: Nitish Kumar Govt ने Covid-19 से अनाथ हुए बच्चों के लिए किया बड़ा ऐलान | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The Nitish Kumar government of Bihar has announced to provide financial support to the children orphaned by Corona, as well as to bear the expenses from their care to education. Nitish government has started 'Bal Sahayata Yojana' for the children orphaned due to Corona. Under this, children orphaned from Kovid will be given 1500 rupees per month till they complete the age of 18 years and from free education to their upbringing.


बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक सहारा देने के साथ ही उनकी देखरेख से लेकर शिक्षा तक का खर्च उठाने का ऐलान किया है. नीतीश सरकार ने कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए 'बाल सहायता योजना' की शुरूआत की है. इसके तहत कोविड से अनाथ हुए बच्चों को 18 साल की आयु पूरी करने तक 1500 रुपये प्रति महीने देने और मुफ्त शिक्षा से लेकर उनका पालन पोषण तक किया जाएगा.

#BiharNews #CoronavirusDeath #CMNitishKumar
Recommended