Black Fungus फैलने की गंभीर वजह आई सामने , Experts ने दी चेतावनी । Boldsky
  • 3 years ago
The second wave of corona infection remains a cause of trouble for people in many ways. Due to the mutation of the virus, not only are people seeing severe symptoms this time, but this time the death toll has also been higher than the first wave. Although the country has seen a significant decrease in cases of Kovid for the past few days, the increasing cases of Black Fungus (Mucoramycosis) still remain a matter of concern. So far, more than 11,000 cases of mucoramycosis have been reported in India. Gujarat and Maharashtra are the most affected states. Several states have declared mucoomycosis to be a notified epidemic.

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कई तरह से लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। वायरस के म्यूटेशन के कारण न सिर्फ लोगों में इस बार गंभीर लक्षण देखे जा रहे हैं, साथ ही पहली लहर की तुलना में इस बार मौत के आंकड़े भी अधिक रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से देश में कोविड के मामलों में कमी जरूरी देखी जा रही है, लेकिन ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के बढ़ते मामले अब भी चिंता का विषय बने हुए हैं। भारत में अबतक म्यूकोरमाइकोसिस के 11,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात और महाराष्ट्र इससे सबसे प्रभावित राज्य हैं। कई राज्यों ने म्यूकोरमाइकोसिस को अधिसूचित महामारी घोषित कर दिया है।

#Coronavirus #BlackFungus
Recommended