BJP नेता कालाबाजारी के आरोप में गिरफ्तार II ब्लैक फंगस के नकली इंजेक्शन बेचने रहा था आरोपी !

  • 3 years ago
नकली इजेक्शन बेंचने वाले का बीजेपी कनेक्शन !
BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव के साथ तस्वीरों का सच !
विपक्ष बोला ‘आपदा में अवसर’ BJP नेताओं का मूल मंत्र !
नकली इजेक्शन बेंचने वाले के BJP से निकले गहरे संबंध !
कई मंत्रियों और नेताओं के साथ भरा पड़ा है सोशल मीडिया !
ब्लैक फंगस के नकली इजेक्शन बेंच रहा था आरोपी !
रंगे हाथ गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विपक्ष लामबंद !
कई लोगों को नकली इजेक्शन बेंचकर कर चुका था मौत का सौदा !

आपदा में अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये जुमाल बीजेपी के कुछ नरपिशाचों के लिए मूल मंत्र बन गया है और ये नर पिशाच जालसाजी के जरिए लोगों की जान के दुश्मन और इंसानियत पर धब्बा बन रहे हैं…बीजेपी के नेता नकली दवाओं की कालाबाजारी कर लोगों को बचाने की जगह उन्हे मौत की तरफ धकेल रहे हैं…ऐसा यूपी के विपक्ष का कहना है…क्योंकि कल कानपुर में दो आरोपी ब्लैक फंगस के नकली इजेक्शन के साथ गिरफ्तार हुए और जब उनकी कुंडली निकाली गई तो बीजेपी के साथ उसके संबंधों का दावा किया गया…दावों को बल तब हो मिल गया जब आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला गया…पता चला बीजेपी में ऐसा कौन सा नेता था जिसके साथ आरोपी का फोटो नहीं था और जिसके साथ आरोपी के संबंध नहीं थे…कैबिनेट मंत्रियों के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव के साथ तो उसकी अलग-अलग मौकों की अनगिनत तस्वीरें देखने को मिल रही है…जिनको बीजेपी झुठलाने की नाकाम कोशिश तो कर रही है लेकिन हकीकत देखी जाए तो आरोपी के बीजेपी से सीधे संबंध और गहरे संबंध ये तस्वीरें बयान करती हैं…ब्लैक फंगस में कारगर लाइपोजोनल इंफोटोरिसिन बी के नकली इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार आरोपित प्रकाश मिश्रा का राजनीतिक कनेक्शन आया तो अब सियासत चरम पर पहुंच गई…उसकी फेसबुक प्रोफाइल देखने पर इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि वो बीजेपी का कार्यकर्ता नहीं है…इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए इन फोटोग्राफ्स के बाद पुलिस ने आरोपियों के राजनीतिक आकाओं की पड़ताल भी शुरू कर दी है…और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी किसके इशारे पर इतने बुलंद हौसलों के साथ लोगों की जान के साथ खिलबाड़ कर रहा था और नकली इंजेक्शन मनमाने दाम पर बेंच रहा था…प्रयागराज के स्वरूपरानी मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के डॉ. करन सिंह चौहान की सूचना पर एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय के नेतृत्व में ग्वालटोली पुलिस ने दो आरोपियों को लाइपोजोनल इंम्फोटोरिसिन बी के नकली 68 इंजेक्शन और 1.80 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था…पूछताछ में सामने आया है कि ये गिरोह कानपुर समेत प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में नकली इंजेक्शन तैयार कर बेच रहा है…पुलिस ने रतनदीप अपार्टमेंट निवासी ज्ञानेश शर्मा और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले के ब्लाक यशोदा नगर निवासी प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया…गिरफ्तारी के बाद आरोपी की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगीं…जो सीधे-सीधे आरोपी को बीजेपी से जोड़ रहीं थी…ऐसे में प्रकाश मिश्रा के फेसबुक अकाउंट को खंगाला तो पाया कि बायो में आरोपित ने खुद को बीजेपी कार्यकर्ता लिख रखा है…हालांकि जानकारों का दावा है कि आरोपी पहले बीजेपी की जिला स्तरीय कार्यसमिति में सदस्य भी रहा है…प्रोफाइल में भी आरोपी ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के साथ वाली फोटो ही लगाई है…ताकि उसका राजनीतिक दबदबा बना रहे…कहा तो ये भी जा रहा है कि गिरफ्तारी के व्त पुलिस पर आरोपी ने सत्ता से कनेक्शन होने का जमकर रौब झाड़ा लेकिन जब पुलिस के सामने एक न चली तब आरोपी भीगी बिल्ली बन गया…बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र द

Recommended