अब वेबसाइट देगी कोविड संबंधित सभी जानकारियां छात्रों ने बनाई वेबसाइट

  • 3 years ago

कोरोना की दूसरी (Corona Second Wave)लहर से जूझ रहे लोगों को कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave )की आशंका ने और भी भयभीत कर दिया है।इन सभी समस्याओं और कोरोना (Corona की तीसरी लहर (Third Wave की आशंका के बीच एक राहत की खबर सामने आई.।दरअसल कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के दौरान घर पर बैठे यूपी के जनपद कानपुर देहात(Kanpur dehat) के 5 युवाओ ने कोविड (Covid )सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी लोगो को उपलब्ध कराने के लिए वेबसाइट (Website)बनाई है। यह वेबसाइट(Website) लोगों के लिए काफी कारगर साबित हो रही है।वहीं युवाओ(Yuth) के इस कार्य को जिलाधिकारी(DM) और मुख्य विकास अधिकारी (CDO)ने तारीफ की ।

Recommended