इटावा जिले में सपा ने जारी की ब्लॉक प्रमुखों की लिस्ट II देखिए कौन कहां से बना उम्मीदवार ?

  • 3 years ago
सपा ने इटावा जिले में किया उम्मीदवारों का एलान
ब्लॉक प्रमुख पद के उम्मीदवारों के नाम घोषित
8 ब्लॉक में से 7 उम्मीदवारों किए फाइनल
सैफई ब्लॉक में निर्विरोध चुनाव होने की पूरी संभावना
देखिए किसी कहां से पार्टी ने बनाया है दावेदार ?
1 सीट पर अभी उम्मीदवार क्यों नहीं किया घोषित ?

पंचायत चुनावों के बाद सियासी धमाचौकड़ी का माहौल देखने को मिल रहा है…जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों को बनाने की अब पुरजोर कोशिश की जा रही है…बात करें इटावा जिले की तो मुलायम सिंह यादव के गृह जनपद इटावा में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी और सपा प्रसपा गठजोड़ के जलते बीजेपी तमाम कोशिशों के बाद मात्र एक सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई…ऐसे में अब समाजवादी पार्टी ने इटावा जिले के 8 ब्लॉक्स में से सात पर ब्लॉक प्रमुख के दावेदारों के नाम साफ कर दिए हैं…सपा के एलान के बाद एक बार फिर इटावा जिले में सियासी सरगर्मियां तेज देखने को मिल रही है…बात की जाए उम्मीदवारों की तो समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की बहु मृदुला यादव एक बार फिर से सैफई से ब्लॉक प्रमुख बन सकती हैं…उनके निर्विरोध निर्वाचित होने की उम्मीद जताई जा रही है…आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी कर दी…इसी सूची में सैफई ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मृदुला का नाम भी शामिल है…सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि पार्टी नेतृत्व से सहमति पाकर जनपद के 8 ब्लॉक में से 7 के लिए ब्लॉक प्रमुख पद के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं…

जिसमें सैफई ब्लॉक से मृदुला यादव को दावेदार बनाया गया है
ब्लॉक बसरेहर से राव सुनीत कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है
बढ़पुरा से पूर्व केकेडीसी छात्र संघ अध्यक्ष आनंद यादव टंटी उम्मीदवार बनाए गए हैं
ताखा से शशि प्रभा पत्नी अजय यादव को दावेदार पार्टी ने बनाया है
चकरनगर से सुशीला देवी पत्नी शिवकिशोर को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है
महेवा से पवित्रा देवी पत्नी जितेंद्र दोहरे पर पार्टी ने भरोसा जताया है
भरथना से विनोद दोहरे सैफी को प्रत्याशी घोषित किया गया है

ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सपा प्रत्याशियों की घोषणा होने से अन्य दलों में भी इस चुनाव के प्रति सरगर्मियां तेज हो गई हैं..मृदुला यादव RJD प्रमुख लालू यादव की समधन भी हैं…देश के कई बड़े राजनीतिक घरानों की गिनती में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का परिवार भी शामिल है…जिनका दबदबा सैफई सीट पर पिछले 29 सालों से कायम है…हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद मुलायम सिंह यादव की बहु, लालू प्रसाद यादव की समधन और मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव की मां मृदुला यादव को फिर से सैफई से ब्लॉक प्रमुख का उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी गई है…मृदुला यादव लगातार दूसरी बार क्षेत्र पंचायत में निर्विरोध बीडीसी सदस्य निर्वाचित हुई थीं…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended