क्या डरकर योगी सरकार ने लागू किया है 'एस्मा' ? II 6 महीने तक प्रदेश में प्रदर्शन पर लगी रोक

  • 3 years ago
यूपी में 6 महीने तक लगी धरना प्रदर्शन पर रोक !
राज्य की योगी सरकार ने लागू किया ‘एस्मा’ कानून
अब प्रदर्शन कर अपनी बात रखने का नहीं मिलेगा मौका !
सरकार के नए आदेश पर विपक्ष ने ली जमकर चुटकी
विपक्ष बोला विरोध के डर से ‘एस्मा’ लगा रही सरकार
स्वास्थ्य विभाग और ऊर्जा विभाग से सरकार को लग रहा डर !
डरी योगी सरकार ने प्रदर्शन पर ही लगा दी अब रोक !
देखिए क्या है सरकारी आदेश की इनसाइड स्टोरी ?

उत्तर प्रदेश में सरकारी दावों की माने तो कोरोना की दूसरी लहर से अब हालात संभल रहे हैं और संभले हालातों के बीच सरकार को कई तरह के डर सता रहे हैं…ऐसे में अभ सरकार ने इन डरों से छुटकारा पाने के लिए पूरे प्रदेश में 6 महीने के लिए एस्मा लागू कर दिया है…एस्मा के लागू होने से 6 महीने तक सरकार के खिलाफ कोई धरना प्रदर्शन नहीं हो पाएगा…ऐसा विपक्ष का कहना है…दरअसल उत्तर प्रदेश में सरकार के खिलाफ गुस्सा उबल रहा है और आम आवाम के साथ साथ सरकारी महकमें के कर्मचारी भी सरकार के खिलाफ अंदर ही अदंर सुलग रहे हैं…सरकार को भी लगता है कि सुलता बारूद अगर फटा तो फिर सरकार को हालात संभालने मुश्किल पड़ जाएगे और ऐसे में कोई सरकार कर्मचारी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की जहमत न उठाए…इसलिए सरकार ने प्रदेश में एस्मा लागू कर दिया…सरकार ने एस्मा को लेकर आदेश दिया और सरकार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई…विपक्ष का कहना है कि सरकार को साफ पता है कि हालात क्या है और ये हालात सरकार की छवि बिगाड़ने वाले हैं लेकिन सरकार लोगों के हक को मारने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है…जिसका जीता जागता नमूना एस्मा का लागू होना है…असेंशियल सर्विसेस मेंटेनेन्स एक्ट यानि एस्मा को भी लागू कर सरकार हिटलरशाही का नमूना पेश कर रही है योगी आदित्यनाथ सरकार के इस एक्ट को छह महीने तक बढ़ाने के प्रस्ताव को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की भी मंजूरी मिल गई है…राज्यपाल ने भी सरकार के इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है…सरकार ने स्वास्थ्य और ऊर्जा विभाग में संभावित हड़ताल को देखते हुए ये कदम उठाया और प्रदेश में लागू एस्मा को छह महीने के लिए बढ़ा दिया है…उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन के कारण हर तरफ बढ़ी परेशानी को देखते हुए पहले से लागू एस्मा को छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है…आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत अगले छह महीने तक प्रदेश में हड़ताल पर पाबंदी बरकरार रहेगी…प्रदेश में छह महीने तक एस्मा लागू होने के कारण अब कोई भी सरकारी कर्मी, प्राधिकरण कर्मी या फिर निगम कर्मी छह महीने तक हड़ताल नहीं कर सकेगा…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended