PSL 2021 : Pakistan Super League likley to start from 5th June in AbuDhabi| Oneindia Sports

  • 3 years ago


The Pakistan Cricket Board (PCB) is planning to start the PSL-6 in Abu Dhabi from June 5 and all the participating players will undergo a 10-day quarantine period before they start training. The owner of Karachi Kings Salman Iqbal said the terms and conditions agreed between the PCB and the UAE authorities entail a mandatory 10-day quarantine period for players, officials and broadcasting crew members.

जैसे ही UAE सरकार से पाकिस्तान को Pakistan Super League कराने की हरी झंडी मिली है. तब से PCB फुल तैयारियों में जुट गयी है. खबर है कि 25 मई तक सभी खिलाड़ियों को AbuDhabi पहुंचना है. दस दिनों तक होटल के कमरे में बंद रहेंगे. और पांच जून से मुकाबला शुरू हो सकता है. संभावना तो ऐसी ही है. इस बात की जानकारी मौजूदा चैंपियन Karachi Kings के मालिक सलमान इकबाल ने दी है. सलमान इकबाल ने बताया कि Pakistan cricket Board और UAE सरकार के बीच जो नियम और शर्ते साइन की गई हैं, उसके मुताबिक खिलाड़ियों, अधिकारियों और ब्राडकास्ट चैनल के क्रू मेंबर के लिए 10 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य है.


#PSL2021 #PakistanSuperLeague #AbuDhabi

Recommended