Black Fungus फैलाने के पीछे क्या वाकई आपका Mask है जिम्मेदार, कैसे बचें | Boldsky

  • 3 years ago
देश में कोविड 19 के मरीजों में म्यूकोरमायकोसिस ( ब्लैक फंगस ) के मामलों में हो रही वृद्धि के पीछे मास्क में नमी का होना माना जा रहा है। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एस एस लाल ने एक मीडिया एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि म्यूकोरमायसिस ( ब्लैक फंगस) नामक इस रोग के होने के पीछे लंबी अवधि तक इस्तेमाल किया गया मास्क हो सकता है। मास्क पर जमा होने वाली गंदगी के कण से आंखों मे फंगस इन्फेक्शन होने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा मास्क में नमी होने पर भी इस तरह का इन्फेक्शन हो सकता है। ब्लैक फंगस फैलाने के पीछे क्या वाकई आपका मास्क है जिम्मेदार, कैसे बचें ?

Moisture is believed to be behind the increase in cases of mucoramycosis (black fungus) in Kovid 19 patients in the country. Senior ophthalmologist Dr SS Lal said during a conversation with a media agency that there may be a long-term mask used to treat this disease called mucoramiasis (black fungus). There is a possibility of fungal infection in the eyes due to dirt particles depositing on the mask. In addition, this type of infection can occur even if there is moisture in the mask. Black Fungus Mask Connection Will SHOCK YOU.

#BlackFungusMaskConnection

Recommended