क्या Coronavirus की तरह ही फैलता है Black Fungus? | Boldsky
  • 3 years ago
Black fungus has been seen in the district for the past few days in corona infected. In such a situation, the question is arising in the minds of the people that like the corona, does the black fungus also spread from one person to another. Doctors treating black fungus say that it is not contagious like corona and does not spread from person to person. This fungus is already present in places with air, soil, AC, dirt among us. Those whose immunity is very weak should be cautious from this
fungus.

पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों में ब्लैक फंगस काफी देखने को मिल रहा है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि कोरोना की तरह क्या ब्लैक फंगस भी एक से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है। ब्लैक फंग्स का इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि यह कोरोना की तरह संक्रामक नहीं है और एक से दूसरे व्यक्ति तक नहीं फैलता। ये फंगस पहले से ही हमारे बीच हवा, मिट्टी, एसी, गंदगी वाली जगहों में मौजूद है। इस फंगस से उन लोगों को सतर्क रहना चाहिए, जिनकी इम्युनिटी काफी कमजोर है।

#Blackfungus #Howblackfungusspread
Recommended