PM Narendra Modi की DM संग बैठक में फूटा Mamata Banerjee का गुस्सा, जानें क्यों ?| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
On Thursday also, PM Modi held a meeting with DMs of 54 districts in 10 states affected by the increasing cases of corona in the country. In the meeting held through video conferencing, PM Modi said that we need to pay more attention in the villages. During this, PM Modi also called the corona virus as sly and polymorphic. PM Modi said in his message that there are less active cases in the country, but the concern has not reduced. These infections are constantly changing their nature. West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee also attended the PM Modi meeting, after the backing, Mamata Banerjee alleged that she was not given a chance to speak at the meeting. He said that the Chief Ministers have been kept as puppets, they are not allowed to speak in the meeting on Kovid with the Prime Minister. He said that the Prime Minister claimed in the Kovid meeting that cases of infection are decreasing, so why are there still so many deaths. And big news of the day.

गुरुवार को भी पीएम मोदी ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से प्रभावित 10 राज्यों में 54 जिलों के डीएम के साथ बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हमें गांवों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को धूर्त और बहुरूपिया भी कहा. पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि देश में एक्टिव केस कम जरूर हुए, लेकिन चिंता कम नहीं हुई है. ये संक्रमण लगातार अपने स्वरूप बदल रहे हैं. पीएम मोदी की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई, बैक के बाद ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि उन्हें बैठक में बोलने का मौका नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रियों को कठपुतलियां बनाकर रख दिया गया है, प्रधानमंत्री के साथ कोविड पर बैठक में उन्हें बोलने की इजाजत नहीं होती. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोविड बैठक में दावा किया कि संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं, तो फिर अब भी इतनी मौतें क्यों हो रही है. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi
Recommended