Covid-19 Home Test Kit: COVISELF से घर बैठे खुद से कर लें Corona Test, जानें इस्तेमाल का तरीका

  • 3 years ago
You are infected with the corona or not, now you will know about it. Yes, the Indian Council of Medical Research, ie the ICMR has approved a kit called Covicelf for corona virus testing at home. This will reveal your corona report in just 15 minutes. Now people can spend a mere 250 rupees to bring a rapid antigen test kit (RAT) at home and do a kovid test. According to ICMR, Rapid Antigen Test Kit has been prepared by Pune-based Mylab Discovery Solutions Limited.

आप कोरोना से संक्रमित है यां नहीं इसका पता अब आपकों घऱ बैठे ही चल जाएगा। जी हां, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानि कि ICMR ने घर पर कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए एक कोविसेल्फ नामक किट को मंजूरी दे दी है। इससे महज 15 मिनटों में आपकी कोरोना रिपोर्ट सामने आ जाएगी। अब लोग सिर्फ 250 रुपये खर्च कर घर पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किट (RAT) लाकर कोविड टेस्ट कर सकते हैं। ICMR के अनुसार, पुणे स्थित मायलैब डिस्कवरी सॉल्युशन लिमिटेड की तरफ से रैपिड एंटीजन टेस्ट किट तैयार की गई है।

#Coronavirus #Covid-19