Virat Kohli helped for the treatment of former Indian women cricketer’s mother | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The second wave of Corona has created havoc in the country, millions of cases are still coming up every day, till now more than 3 lakh people have died, Indian cricketers also participate in this battle with full vigor. They came and were seen helping people in every possible way, Team India captain Virat Kohli raised more than 11 crores. Now, with the money raised, Virat Kohli has helped former Indian cricketer K.S. Shravanthi Naidu's mother SK Suman.

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है, रोजाना लाखों मामले अभी भी सामने आ रहे हैं, अबतक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है, कोरोना की दूसरी लहर ने तो सरकार की स्वास्थव्यवस्था की पूरी कलई खोल कर रख दी, हालांकि सुकून की बात ये है की अब अब धीरे मामलों में कमी आ रही है, लेकिन इस संकट में घड़ी में देश जिस तरह से एकजूट नजर आया वो भी काबिले तारिफ है, भारतीय क्रिकेटर्स भी इस लड़ाई में पूरी शिद्दत से भाग लेते नजर आए और हरसंभव लोगों की मदद करते नजर आए, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 11 करोड़ से ज्यादा रकम जुटाई। अब जुटाई हुई रकम से विराट कोहली ने भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर के.एस. श्रावंथी नायडू की मां एसके सुमन की मदद की है।

#ViratKohli #AnushkaSharma #Covid19
Recommended