Corona काल में खुद लगा सकेंगे Nasal Vaccine, एक Dose से बन जाएगा काम ! | Boldsky

  • 3 years ago
कोरोना वैक्सीन के दुनिया में आ जाने के बाद भी कई लोगों को कोरोना संक्रमण हो रहा है। ऐसे में विश्वभर के वैज्ञानिकों का मानना है कि इस वैक्सीन को यदि मुंह से न देते हुए नाक से दिया जाए तो यह और भी प्रभावी साबित हो सकती है। कोरोना वैक्सीन हमारे शरीर में म्यूकोसा से प्रवेश करता है और म्यूकोसल मेमब्रेन से ही यह संक्रमण फैलना शुरु हो जाता है इसलिए नेजल वैक्सीन भविष्य में गेम चेंजर साबित हो सकती है।

#Coronavirus #NasalVaccine

Recommended