Corona Vaccine: DCGI की मंजूरी, 2-18 साल के बच्चों पर होगा Covaxin का ट्रायल | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

Vaccination campaign against Corona is going on in India, but no vaccine for children has come so far, the biggest question among people is how long will the corona vaccine for children come? Meanwhile, now a good news has come out, the Drugs Controller General of India (DCGI) has approved Bharat Biotech Kovaxin for trial on 2 to 18 year olds. The Subject Expert Committee, which monitors the Corona vaccine, recommended its trial.

भारत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जारी है, लेकिन अभी तक बच्चों के लिए कोई भी वैक्सीन नहीं आई है,लोगों के बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन कब तक आएगी? इस बीच अब एक अच्छी खबर सामने आई है, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल की मंज़ूरी दे दी है. कोरोना वैक्सीन पर निगाह रखने वाली सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने इसके ट्रायल की सिफारिश की थी.

#CoronaVaccine #Covaxin
Recommended