Mohammad Amir may play IPL 2022 after getting British citizenship | Oneindia Sports
  • 3 years ago
IPL 2021 has been postponed due to Corona, Indian Premier League has become the most popular in the world, every player in the world wants to show their way in this league, huge money is paid to the players playing in this league. the players of Pakistan do not participate in this league, due to the relationship between India and Pakistan, it was decided by the Indian government that no Pakistani player would play in the IPL. But now if the news is coming, then next year in the IPL 2022, a pacer of Pakistan can be seen playing in it.

आईपीएल 2021 को कोरोना की वजह से बीच में स्थगित कर दिया गया है, इंडियन प्रीमियर लीग दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी हैं, दुनिया का हर खिलाड़ी इस लीग में अपना जलवा दिखाना चाहता है, इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश भी होती है, इस लीग में पाकिस्तान के खिलाड़ी भाग नहीं लेते, भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तल्ख होने के चलते पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल ना खेलने का मलाल है और हमेशा रहेगा, मुंबई में हुई 26/11 की घटना और भारत और पाकिस्तान सीमा पर बड़ रहे तनाव के बाद भारत सरकार ने ये फैसला लिया गया था कि कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलेगा। लेकिन अब आ रही खबरों की माने तो अगले साल आईपीएल 2022 में पाकिस्तान का एक बड़ा तेज गेंदबाज इसमें खेलते हुए नजर आ सकता है।

#MohammedAmir #IPL2022 #MegaAuction
Recommended