Corona Patient को कितने दिन Home Isolation में रहना चाहिए, जानिए Dr. Randeep Guleria से | Boldsky

  • 3 years ago
AIIMS director Dr. Randeep Guleria has talked about many important aspects including corona symptoms, treatment, home isolation. He told what to do and not to do in home isolation. The biggest question of patients living in home isolation is that how long should they stay in home isolation. That is to say, the way the patients living in the hospital are discharged, in the same way when it will be right to end home isolation. Dr. Randeep Guleria answered all such questions.

AIIMS के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना के लक्षणों, इलाज, होम आइसोलेशन समेत कई अहम पहलुओं पर बात की है. उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में क्या करें, क्या न करें. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों का सबसे बड़ा सवाल ये होता है कि आखिर कब तक उन्हें होम आइसोलेशन में रहना चाहिए. कहने का मतलब है कि जिस तरह से हॉस्पिटल में रहने वाले मरीज डिस्चार्ज होते हैं, उसी तरह होम आइसोलेशन कब खत्म करना सही रहेगा. डॉ. रणदीप गुलेरिया ने ऐसे तमाम सवालों के जवाब दिए.

#Homeisolation #Coronavirus

Recommended