बक्सर में गंगा किनारे पानी में तैरते दिखे 40 से ज्यादा शव

  • 3 years ago
कोविड -19 से संबंधित मौतों की खबरें देश भर में सदमे की लहरों को भेजती रहती हैं, लोगों ने बिहार के बक्सर के महादेव घाट पर भयावह दृश्य देखा। बक्सर जिले के चौसा के पास स्थित महादेव घाट पर शवों की तस्वीरें आज सुबह सोशल मीडिया पर छा गईं। इतनी बड़ी तादाद में शवों की बरामदगी ने लोगों को स्तब्ध कर दिया। लगता है कि कोविड -19 रोगियों के शवों के प्रति असंवेदनशीलता का कोई अंत नहीं है। उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार ने इस घटना के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराना शुरू कर दिया क्योंकि स्थानीय लोगों ने घाट पर ढेर किए जा रहे शवों के बारे में आवाज उठाई है।

संदिग्ध कोरोना संक्रमितों का शव उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बिहार के बक्सर जिले के चौसा के समीप नदी में सोमवार को बहता हुआ पाया गया। चौसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने फोन पर बताया कि स्थानीय चौकीदार द्वारा इस बारे में सूचित किए जाने पर हमने अब तक इनमें से 15 शव बरामद कर लिए हैं।

Recommended