Bengal Election Results 2021 : Mamta Banerjee की हैट्रिक | Shubhendu Adhikari | TMC | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
In Bengal, the Trinamool Congress has won one-sided once again. Mamta Banerjee's TMC account has 212 seats. Whereas BJP could not reach even 80. Pictures of the celebrations now came out from different areas of Bengal. TMC supporters took to the streets in many places. But Mamta Banerjee has said that I request everyone not to take any victory procession. At the same time, Mamata Banerjee had to face defeat in Nandigram in a tough competition. BJP Suvendu Adhikari has defeated Mamta Banerjee And big news of the day.

बंगाल में एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस ने एक तरफा जीत हासिल की है. ममता बनर्जी की टीएमसी के खाते में 212 सीटें गईं है. जबकि बीजेपी 80 तक भी नहीं पहुंच पाई. बंगाल के अलग-अलग इलाकों से अब जश्न की तस्वीरें सामने आई. कई जगह टीएमसी के समर्थक सड़कों पर उतरे. लेकिन ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं सभी से निवेदन करती हूं कि कोई भी जीत का जुलूस ना निकाले. वहीं कड़े मुकाबले में नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हराया है और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi
Recommended