Pak vs Zim 1st Test Day 2: Babar Azam departs for golden duck against Zimbabwe | Oneindia Sports
  • 3 years ago
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 29 अप्रैल से टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, मैच के पहले दिन ही पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया, और जिम्बाब्वे को 176 रन पर रोक दिया, हसन अली और शाहिन अफरीदी ने चार-चार विकेट हासिल कर लिए, जिम्बाब्वे को आउट करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए दोनों ओपनरों ने शानदार बल्लेबाजी की आबिद अली ने जहां शानदार पचासा लगाया वही इमरान बट ने भी शानदार बल्लेबाजी की, पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 103 रन बना लिए थे। खेल के दूसरे दिन पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी लेकिन कप्तान बाबर आजम फेल रहे, बाबर बिना खाता खोले ही आउट हो गए।


Babar Azam departs for golden duck against Zimbabwe. Tendai Chisoro dismissed Abid Ali for 60 to break Pakistan's opening stand, but Zimbabwe continued to make inroads. At Lunch, Imran Butt and Azhar Ali were unbeaten on 71 and 23. They have added 47 runs in 106 balls for the second wicket. Pakistan still trail by 14 runs.

#ZIMvsPAK #1stTest #AbidAli
Recommended