सपा विधायकों ने कोरोना से लड़ने के लिए खोला खजाना II हर तरफ सपा विधायकों की हो रही तारीफ !
  • 3 years ago
आवाम को बचाने के लिए लामबंद हुए सपा विधायक
मैनपुरी में सपा विधायकों ने बढ़ाया मदद का हाथ
कोरोना मरीजों को दिक्कत न हो इसके लिए सक्रिय MLA
विधायक निधि को जीवन रक्षण चीजों के लिए किया दान
करहल, किशनी और मैनपुरी सदर विधायक आए सामने
विधायक निधि से ऑक्सीजन और दवाएं खरीदी जाएंगी
सपा विधायकों के एलान के बाद हर तरफ हो रही तारीफ

एक तरफ सत्ताधारी पार्टी पर कोरोना से बिगड़े हालातों को लेकर निशाना साधा जा रहा है साथ ही आंकड़े छुपाने का आरोप लग रहा है तो वहीं मुख्य विपक्षी दल सपा के मैनपुरी से विधायकों ने अपने क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए खजाने का दरबाजा खोल दिया है…सपा के मैनपुरी जिले से तीन विधायक हैं और तीनों विधायकों ने अपनी-अपनी विधायक निधि से कोरोना मरीजों के लिए इंतजाम करने के लिए पत्र लिखा है…ऐसे में अब सपा के तीनों विधायकों की जमकर तारीफ हो रही है क्योंकि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की तो कहीं सुनवाई तक नहीं हो रही वो फोन करते हैं तो उन्ही की पार्टी का आलाकमान उनकी नहीं सुनता…ऐसे में सपा विधायकों के सामने आने से लोगों को राहत की उम्मीज जगी है…करहल से सपा विधायक सोबरन सिंह यादव ने अपनी विधायक निधि से पच्चीस लाख रुपये दान में दिए हैं और कोरोना से जंग लड़ने के लिए जिन संसाधनों की जरूरत है उनपर खर्च करने की बात कही है…सपा विधायक सोबरन सिंह ने पत्र लिखते हुए कहा है कि….

करहल से सपा विधायक सोबरन सिंह के अलावा किशनी से विधायक बृजेश कठेरिया ने भी १० लाख रुपये विधायक निधि से दान में देने का एलान किया है ताकि क्षेत्र की जनका को किसी भी तरह की दिक्कत न हो और हर जरूरत की चीज उन्हे आसानी से मिल सके…किशनी विधायक बृजेश कठेरिया ने पत्र लिखते हुए कहा कि…

करहल और किशनी से सपा विधायकों के अलावा मैनपुरी सदर सीट से सपा विधायक राजू यादव ने अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपये कोरोना से जंग लड़ने के लिए दान में दिए हैं और राजू यादव ने पत्र लिखते हुए कहा कि ….

तो मैनपुरी जिले की ४ विधानसभा सीटों में से तीन पर सपा का कब्जा है और तीनो सपा विधायकों ने अपनी-अपनी तरफ से कुल मिलाकर ४५ लाख रुपये विधायक निधि से आम आवाम की सुविधाओं पर खर्च करने का एलान किया है जिसके बाद से तीनों सपा विधायक सुर्खियों में छाए हुए हैं और विधायकों की इस दरियादिली को लोग सलाम कर रहे हैं…ब्यूरो रिपोर्ट
Recommended