Coronavirus India Update: Ganga Ram Hospital के चैयरमैन DR DS Rana ने दी ये सलाह | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
As the number of corona patients is increasing continuously across the country, the supply of oxygen in hospitals is facing a shortage, meanwhile now Dr. DS Rana, Chairman of Sir Ganga Ram Hospital in Delhi,said that it is extremely important to reduce the increasing burden on hospitals and for this people will have to adopt measures to avoid corona. He said that many states have imposed lockdown, but people should also do self-lockdown. Do not go out without reason and if necessary, wear a mask. He has also advised that people should not panic if they have corona and do not go directly to hospitals. Corona can also be fought by staying at home.

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफो हो रहा है, ऐसे में अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी का सामना करना पड़ रहा है, इस बीच अब दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉ डीएस राणा ने कहा कि अस्पतालों पर बढ़ते बोझ को कम करना बेहद जरूरी है और इसके लिए लोगों को कोरोना से बचने के उपाय सख्ती से अपनाने होंगे। उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने लॉकडाउन लगाया है, पर लोग सेल्फ लॉकडाउन भी करें। बिना वजह बाहर ना जाएं और अगर जाएं तो मास्क जरूरी पहनें। साथ ही उन्होंने सलाह दी है कि कोरोना होने पर लोग घबराएं नहीं और सीधे अस्पतालों का रुख ना करें। घर पर रहकर भी कोरोना से लड़ा जा सकता है।

#GangaRamHospital #Coronavirus
Recommended