UP Panchayat Chunav 2021: आखिरी चरण में 17 जिलों में मतदान जारी, लोगों में उत्साह | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Polling is being held in 17 districts in the fourth and final phase of Uttar Pradesh Panchayat elections. Polling started in these districts at seven o'clock this morning and by 6 o'clock in the evening all those who are engaged in the line in the precincts of the polling station will get a chance to vote. Each polling station will have adequate arrangement of sanitizer, mask etc. as per requirement and polling is being conducted by following social distance as per rules.

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में मतदान डाले जा रहे हैं। इन जिलों में आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुए और शाम छह बजे तक जितने भी लोग मतदान केन्द्र के परिसर में लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र में आवश्यकतानुसार सेनेटाइजर, मास्क आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी और नियमानुसार सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए मतदान कराए जा रहे हैं।

#UPPanchayatChunav2021 #Voting #LastPhase
Recommended