Oxygen Crisis: Delhi में ऑक्सीजन की कमी पर HC में सुनवाई, जानें हाईकोर्ट ने क्या कहा|वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
During the hearing in the Delhi High Court on Thursday on the issue of lack of oxygen in the country's capital, the Delhi High Court asked the Delhi government for a list of hospitals in which there is a shortage of oxygen. The court said that the Delhi government can file a report even after some time. At the same time, in the High Court, the Central Government accused the Delhi Government of sensationalizing the issue of lack of oxygen.

देश की राजधानी में ऑक्सीजन की कमी के मुद्दे पर दिल्ली हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से उन अस्पतालों की लिस्ट मांगी जिसमें ऑक्सीजन की कमी है. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार कुछ समय बाद भी रिपोर्ट दाख़िल कर सकती है. वहीं हाई कोर्ट में केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार पर ऑक्सीजन की कमी के मामल को सनसनीखेज बनाने का आरोप लगाया.

#OxygenCrisi #DelhiHC
Recommended