Coronavirus: Fighter Jet Tejas की तकनीक से मिलेगी Corona मरीजों को oxygen | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
पूरे देश में ​​​​​​​​ऑक्सीजन​​ की किल्लत से हाहाकार मचा हुआ है​​​।​ देश में इस वक्त ऑक्सीजन की भारी किल्लत चल रही है​​​। दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्य केंद्र सरकार से गुहार लगा रहे हैं। इस कमी को पूरा करने के लिए ​ऑक्सीजन​ एक्सप्रेस चलाई गई है लेकिन इससे भी कमी पूरी नहीं हो पा रही है​। ऐसे में DRDO ने भारत के पहले हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ते हुए ऑक्सीजन बनाने की तकनीक से इसे ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का इंतजाम किया है.

An on-board oxygen technology used in India’s Light Combat Aircraft Tejas can now be used to mitigate the acute shortage of oxygen cylinders as India faces the worst crisis with a nationwide spike in cases like never before.


#FighterJetTejas #RajnathSingh #OneindiaHindi
Recommended