Rajasthan : घर में पहला कदम रखने के लिए Helicopter में सवार होकर आई डेढ़ माह की बेटी Riya

  • 3 years ago
नागौर, 21 अप्रैल। राजस्थान के नागौर जिले के गांव निम्बड़ी चांदावता में लाडो का अनूठे अंदाज में लाड प्यार किया गया है। पैदा के 50 दिन बाद यह मासूम बच्ची अपने घर में पहला कदम रखने के लिए हेलीकॉप्टर में सवार होकर आई। राजस्थान में संभवतया यह पहला मामला है जब किसी नवजात बेटी की इस तरह से घर में एंट्री हुई है। मासूम बच्ची का नाम रिया है। रिया के अपने माता-पिता के साथ हेलीकॉप्टर में सवार होकर दादा के घर पहुंचने की पूरी कहानी बेहद दिलचस्प है।

Recommended