Mohammad Rizwan smashes 82 runs off 61 ball against Zimbabwe| Oneindia Sports

  • 3 years ago
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान गजब फॉर्म में हैं. पाकिस्तानी टीम में इस समय बाबर आजम के बाद मोहम्मद रिजवान ही बेस्ट बल्लेबाज हैं. जो लगातार रन बना रहे हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तो मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने की टक्कर है. कभी बाबर आजम चलते हैं. तो कभी मोहम्मद रिजवान आगे हो जाते हैं. उदारहण के तौर पर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे पहले मैच की बात ही कर लीजिये. बाबर आजम मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी. लेकिन, मोहम्मद रिजवान टिके रहे. उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 82 रनों की पारी खेली. मोहम्मद रिजवान ने 61 गेंदों का सामना किया. दस चौके और एक छक्का लगाया. इस दौरान मोहम्मद रिजवान की स्ट्राइक रेट 134 की रही.

Mohammad Rizwan steered stumbling Pakistan team to 149 runs for the loss of seven wickets in the first Twenty20 International after the visitors were on Wednesday put into bat by Zimbabwe captain Sean Williams at the Harare Sports Club. No Pakistan batsman could make valuable contribution to the score apart from Rizwan who scored 82 off 61 with ten fours and one six. Danish Aziz and Fakhar Zaman were the only other batsmen to enter double figures with scores of 15 and 13 respectively.

#MohammadRizwan #PAKvsZIM #BabarAzam

Recommended