National Civil Service Day: लोकसेवा दिवस आज, जानिए इसे मनाने की क्या है वजह | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Every year, April 21 is observed as National Civil Service Day. The civil service is known as the spine of the administration of the country. The civil service in India includes Indian Administrative Service (IAS), Indian Police Service (IPS), Indian Foreign Service (IFS) and the central Group A and Group B services in the country.

21 अप्रैल का दिन भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है. क्योंक ये सिविल सेवा को समर्पित है. सिविल सेवा यान लोक सेवक, वो लोक सेवक जो इस देश को चलाने में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं. ये लोक सेवक ही हैं जो हमारे देश के व्यवस्था की रीढ़ होते हैं. क्योंकि देश की सरकार और संसद जो नीतियां और कानून बनाती उसे जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी लोक सेवकों की होती है. ये लोक सेवक जितना इमानदारी और कर्मठता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं कोई भी योजनाएं उतनी ही अच्छी तरह से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचती है.

#NationalCivilServiceDay #CivilServices #OneindiaHindi
Recommended