Coronavirus : Dr. Harsh Vardhan बोले- मृत्यु दर में आई कमी, लगातार बढ़ा रहे सुविधा | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
During the second wave of Corona in the country, the graph of infection cases is increasing rapidly, in view of which the government is constantly making efforts to accelerate vaccination. Meanwhile, on Tuesday, Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan gave a relief news. He said that the death rate due to corona is decreasing and it has come down. Also, facilities are being continuously increased on the corona.

देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए सरकार वैक्सीनेशन में भी तेजी लाने के लगातार प्रयास कर रही है. इस बीच मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने राहत भरी खबर दी. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से मृत्यु दर कम हो रही है और इसमें कमी आई है. साथ ही कोरोना पर लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही है.

#DrHarshVardhan #Coronavirus #oneindiahindi
Recommended