इटावा के नितिन यादव बने समाज के लिए मिसाल II कोरोना संक्रमितों के लिए बने मसीहा

  • 3 years ago
कोरोना महामारी में नितिन यादव बने मसीहा
अपने स्तर से कर रहे तमाम संक्रमितों की मदद
पुलिस विभाग के लिए मिसाल बने नितिन यादव
परिवार छोड़ रहा साथ लेकिन नितिन यादव दे रहे सहारा
अपने जेब खर्च से मुहैया करवा रहे संक्रमितों को ऑक्सीजन
पुलिस विभाग को ऐसे नौजवान अधिकारियों की सख्त जरूरत
नितिन यादव की इस अनोखी मुहिम को मीडिया हलचल का सलाम

कोरोना महामारी से हालात भयावह बनते जा रहे हैं…हर शख्स मदद के लिए इधर उधर दौड़ रहा है और इस महामारी में तमाम मसीहा ऐसे हैं जो लोगों की मदद सरकारी स्तर से तो करवा ही रहे हैं साथ ही अपने स्तर से भी मदद करने में पीछे नहीं हैं…और इन्ही फरिश्तों में एक नाम शामिल है नितिन यादव का…नितिन यादव पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में PRO के तौर पर तैनात है…जहां एक तरफ खाकी पर तमाम लोग आरोप लगा रहे हैं वहीं नितिन यादव जैसे पुलिस अधिकारी खाकी शान बढ़ा रहे हैं और अपना फर्ज बखूबी अदा कर रहे हैं…इटावा के रहने वाले नितिन यादव ने जब टूटती सांसों के साथ बेसहारा लोगों को देखा तो उनका कलेजा मुंह को आ गया और फिर शुरू हुई मदद की अनोखी कहानी…अपने स्तर से लोगों को मदद मुहैया करवाने में नितिन यादव कोई कसर नहीं छोड़ रहे…ऐसे में यूपी के पूरे पुलिस विभाग में तो उनकी चर्चा है ही साथ ही लखनऊ के हर गली मुहल्ले में मदद करने वाले नितिन यादव के नाम की चर्चा जोरों पर है…नितिन यादव कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए लगातार काम कर रहे हैं और अपने पैसे से जिन लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत है उनको ऑक्सीजन मुहैया करवा रहे हैं…नितिन यादव के इस नेक काम की हर तरफ सराहना हो रही है और पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी उनसे सीख लेकर काम करने की बात कह रहे हैं…नितिन यादव उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिस तरह से पीड़ितों की मदद कर रहे हैं लोग सलाम कर रहे हैं…नितिन यादव पर पुलिस विभाग को तो गर्व है ही साथ ही परिवार के लोग भी खुश दिख रहे हैं और सभी का मानना है कि बेटा वहीं कर रहा है जो उसे संस्कार दिए गए हैं…कोरोना माहामारी के इस दौर में एक तरफ जहां अपने परिवार के लोग साथ छोड़ रहे हैं वहीं नितिन यादव जैसे कुछ फरिश्तें हैं जो गैरों के लिए अपनों से भी ज्यादा काम कर रहे हैं…जो कि अपने आप में किसी मिसाल से कम नहीं है…नितिन यादव के इस इंसानियत भरे नेक काम के लिए मीडिया हलचल परिवार उन्हे सलाम करता है…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended