मां वैष्णो देवी का सीधा दर्शन | Maa Vaishno Devi Darshan 2021 | Boldsky
  • 3 years ago
Chaitra Navratri 2021, the procession of devotees from the state and other states of the country to visit Katra has begun for the Darshan of Mata Vaishno Devi in ​​the Navratras. People from all over the country, forgetting the Corona infection, are reaching Katra for darshan of Mata Vaishno Devi in ​​these Navratras, although some changes have been made in the journey for these people who are reaching Katra. In the Navratras, the Karona Negative Test has been made compulsory for the devotees reaching from other states to visit the mother. Those people of Jammu and Kashmir who are reaching for the darshan of Mata Vaishno Devi, will be tested in Katra only. Along with this, it has been made mandatory for passengers to wear masks and apply sanitizer during the journey. Know Maa Vaishno Devi Darshan 2021.

चैत्र नवरात्रि 2021 में माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए प्रदेश और देश के अन्य राज्यों से भक्तों के कटरा पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. देशभर के लोग कोरोना संक्रमण को भूलकर इन नवरात्रों में माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए कटरा पहुंच रहे हैं हालांकि कटरा पहुंच रहे इन लोगों के लिए इस बार यात्रा में कुछ बदलाव किए गए हैं. नवरात्रों में दूसरे राज्यों से माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे भक्तों के लिए करोना नेगेटिव टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. जम्मू कश्मीर के जो लोग माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं उनकी करोना टेस्टिंग कटरा में ही की जाएगी. इसके साथ ही यात्रियों को यात्रा के दौरान मास्क पहनना और सैनिटाइजर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. वीडियो में देखें मां वैष्णो देवी का सीधा दर्शन ।

#MaaVaishnoDeviDarshan2021
Recommended